अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी की एक विशेष बैठक का अयोजन स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी प्रांगण पर दिनांक 16 दिसंबर को पूर्वाहन 11 बजे से आयोजित की जाएगी। इस बैठक में मुख्य रूप से मध्य्रप्रदेश में विधानसभा उप चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनाव की तैयारीयों को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी साथ ही देश एवं प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा बेहताशा वृद्धि किसानों की समस्याओं को लेकर देश एवं प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी आदि विषय को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी तथा पार्टी की रणनीति बनाई जाएगी ।
उक्त जानकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट् ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनाई जायेगी। इस बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण सभी विधायकगण, पूर्व विधायकगण, जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण, ब्लाॅक कांग्रेस पदाधिकारीगण, शहर कांग्रेस पदाधिकारीगण, युवा कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, महिला कांग्रेस सेवा दल, किसान कांग्रेस, आई.टी.सेल समस्त मोर्चा संगठन पदाधिकारीगण, अध्यक्षगण, जिला पंचायत सदस्यगण, जनपद पंचायत सदस्यगण एवं सेक्टर लेवल के पदाधिकारीयों को इस बैठक में अनिवार्य रूप से आमत्रित किया गया है।
श्री भटट् ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक मे मुख्य रूप से पूर्व केन्द्रीय मंत्री, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया, विधायक वालसिंह मेड़ा, विधायक वीरसिंह भूरिया, विधायक सुश्री कलावती भूरिया सहित वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस ने सभी आमंत्रित कांग्रेस पदाधिकारीयों एवं सेक्टर प्रभारीयों से इस बैठक में शामिल होकर बैठक को सफल बनाने की अपिल की है। जिला कांग्रेस ने कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए निवेदन किया है कि कृपया बैठक में मास्क पहनकर आवें एवं सेनेटाईजर का उपयोग करें साथ ही सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें।
Post a Comment