Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से तहसील संवाददाता शब्बीर मर्चेंट की रिपोर्ट।


Indian friends honored on poetry-writing given by Gulf nation

अलीराजपुर । गत रात्री को आलीराजपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी शैख असगरभाई मर्चेंट की बेटी "रज़िया खुमुशी (मर्चेंट) दुबई " का आलीराजपुर के होटल 'देशी-तड़का' मे स्वागत-समारोह साथी मित्रों के द्वारा सहभोज के साथ रखा गया। स्मरण रहे गत स्वतंत्रता दिवस पर दुबई (यु•ए•ई) मे इण्डियन- कांसुलेट के द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर भारत 'काव्य-लेखन' के आयोजन मे श्रीमती रज़िया ने खाड़ी राष्ट्र मे अपने कविता लेखन से प्रथम स्थान प्राप्त कर भारत ओर शहर आलीराजपुर को गौरान्वित किया। लम्बे अरसे के बाद रजिया खुमुशी(मर्चेंट) के अपने गृह-नगर आगमन पर साथी मित्रों ने शाल-श्रीफल से सम्मानित कर मुबारकबाद पेश की। उल्लेखनीय है कि रजिया ने आलीराजपुर महाविद्यालय से हिन्दी साहित्य ओर अर्थशास्त्र से स्नाकोत्तर उपाधि अर्जित कर व्याख्याता के पद पर 1991- मे देवास मे पदस्थ रही, पश्चात् आलीराजपुर की आदर्श विघालय मे अपनी सेवायें दी, दुबई निवासी सैफुद्दीन खुमुशी से विवाहोपरांत यहाँ से इस्तीफा दे कर दुबई चली गई, जहां इण्डो गल्फ स्कुल मे हिन्दी व्याख्याता के पद से अपनी सेवायें देते हुए कई उपलब्धिया हासिल की।अपने सम्मान से अभिभूत श्रीमती खुमुशी अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन, माता-पिता ओर अपने पति सैफुद्दीन खुमुशी को देती है। आयोजित सम्मान समारोह में  साथी मित्र संगीता भंवर, शफ़क़त दाऊदी,अरुणा श्रीवास्तव, शैलेश राठोड़, माया तोमर, फरीदा मर्चेंट, इदरिश मेव,समीना, वन्दना, अनिता,इत्यादि उपस्थित थे वही आलीराजपुर से बहार के मित्र गायत्री शर्मा, अजय राय, मुकेश शारदा, अंजू मोदी, सुनीता थैपडीया, किरण माहेश्वरी, अपर्णा दिक्षित,गीता जोशी, लक्ष्मी राठौड़, मोहन वर्मा, राधेश्याम वर्मा (जैलर), रुपा शर्मा, संगीता सोनी, संजय उपाध्याय, सीमा वाघेला, स्वाति पाण्डेय, विजय कुलकर्णी, अजब मर्चेंट, फरजाना खुमुशी  ने 'झुम-एप-मिटिंग' से सम्मान-समारोह  मे शिरकत कर मुबारकबाद पेश है।




Post a Comment

Previous Post Next Post