Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से मनीष जैन की रिपोर्ट

Dawoodi Bohra Samaj celebrated the birthday of Syedna Saheb with grace.

नानपुर । नगर मे दाऊदी बोहरा समाज ने अपने अगाध श्रद्धाकेन्द्र 53-वे धर्मगुरु डाॅ•सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहैब (त•उ•श) का 77-वा ओर 52-वे दाईज्जमान मुकद्दस सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहैब(री•अ•) का 110-वा जन्मदिन बडी ही शालीनता से कोरोनोकाल मे शासन के हेल्थ प्रोटोकाल के निर्देशो का पालन करते हुए मनाया। समाजियो ने अपने घरो पर आकर्षक विद्युत सज्जा की।

स्थानीय दाऊदी बोहरा मरकज पर सिमित तादात मे समाजजन एकत्रित हुए एवं 51,52,-एवं 53,वे सैयदना साहैब के प्रवचन की लाईव रिकार्डिंग रिलै का श्रवण लाभ लिया। मज़लिस की सदारत कर रहै मुल्ला कैजारभाई दाऊदी को एवं सभी दाऊदी बोहरा समाजनो को सरबत चखा कर अंजुमन-ए-इज्जी दाऊदी बोहरा जमात कमेटी के सेक्रेटरी मु•खुजैमाभाई राज,शाकीरभाई जाना,इकबाल भाई राज ने मुबारकबाद पेश की। लाईव ऑडियो-विडियो रिलै मु•हुजैफा राज एवं ताहा दाऊदी ने संचालित किया।


जाकेरिन कमेटी के फखरुद्दीन खयडीवाला, मुफद्दल राज ने केक सेरेमनी का आयोजन रख सैयदना साहैब को मुबारकबाद पेश की। यंग कमेटी के मेम्बर मुस्तफा दाऊदी-&-ग्रुप ने आकर्षक आतिशबाजी की।

  उक्त जानकारी देते हुए समाज के प्रवक्ता शफ़क़त दाऊदी ने बताया की इस वर्ष कोरोना के चलते सम्पुर्ण विश्व मे सैयदना साहैब के दिशा निर्देश पर सादगी के साथ जन्मदिन मनाया गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post