Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

Bohra Samaj distributed masks to needy on occaition of His Holiness birthday

इंदौर । शिया दाउदी बोहरा समाज के प्रवक्ता जौहर मानपुरवाला  अली असग़र भोपाल वाला ने बताया कि बोहरा समाज जनों ने अपने 52 वे एवं 53 वे धर्मगुरु की मीलाद मुबारक के मौके पर मास्क का वितरण किया।

जौहर मानपुरवाला व अली असग़र भोपाल वाला ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना की महामारी से ग्रसित है।इसलिये।जरूरी यह है कि मास्क पहनकर अपने आप को इस महामारी बचाया जावे। जब तक इसकी कोई दवाई नही आ जाती तब तक मास्क ही इसका बचाव को मुख्य साधन है। इस हेतु  बोहरा समाज ने अपने मोला की सालगिरह पर जनता को ओर अधिक जागरूक करने के लिए कोविड की महामारी से बचाने के लिए मास्क का वितरण किया।


इस अवसर पर कैज़ार मनासावाला,अब्बास वकील महुवाला,अली असगर भोपाल वाला, हैदर कौसर, हैदर पाटनवाला,,अब्बास कोरासा सहित समाज जन उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post