अग्रि भरत समाचार से हिसामुद्दीन मंसूरी की रिपोर्ट
अजमेर । शुक्रवार 25 दिसंबर 2020 बाद नमाज जुम्मा मंसुरी जमात खाने के पास लाहोरी मेंशन किशनगढ़ (अजमेर )अजमेर राजस्थान जिलाध्यक्ष हाजी हिसामुद्दीन मन्सूरी द्वारा बताया गया के प्रदेस अध्यक्ष रियाज अहमद साहब ने दूरभाष पर इस कार्यक्रम को आयोजित करने की बात कही जिसमे ज़िले के सभी मन्सूरी साथियो से कार्यक्रम मे उपस्तिथ हो कर कार्यक्रम को सफल बनाने की पुरज़ोर अपील की है।
उक्त कार्यक्रम जिला अध्यक्ष हाजी हिसामुद्दीन मन्सूरी के द्वारा सभी के सहयोग करवाया जा रहा है सभी सम्मिलित रहे है।जिला और प्रेदेश की कार्यकारणी विस्तार किया जायेगा जिलाओर शिक्षा ओर मंसुरी समाज के उत्थान की बात की जायेगी ।
जिला-अध्यक्ष
हाजी हिसामुद्दीन मंसुरी
आल इंडिया मंसुरी समाज(अजमेर)
9460112660
Post a Comment