Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर

The Haj Welfare Society congratulated on the inclusion of Prof MA Kuraishi in the list of top scientists

बुरहानपुर । ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मुकीत खान (खंडवा) ने बताया कि खंडवा के प्रोफेसर एम ए कुरेशी का नाम अमेरिका के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में शामिल होने से खंडवा वासियों ने इस उपलब्धि के लिए गर्व की अभिव्यक्ति करते हुए इस कारनामे के कारण हर खंडवा वासी को नाज़ महसूस हो रहा है। श्री खान ने बताया कि खण्डवा के हरीगंज में जन्मे प्रो.एम.ए.कुरैशी को पिछले दिनों अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने शीर्ष वैज्ञानिकों की जारी सूची में जगह दी है। श्री कुरैशी की असाधारण उल्लेखनीय सेवाओं और उपलब्धियों के लिए इसके पूर्व भी सम्मानित किया जाता रहा है। प्रो.एम.ए.कुरैशी ने अपनी हायर सेकंडरी तक की पढ़ाई स्थानीय शासकीय रायचन्द नागड़ा स्कूल (मल्टी परपस) से और स्नातकोत्तर एम.एस. सी. श्री नीलकंठेश्वर कॉलेज खण्डवा से पूरी करने के पश्चात कुरुक्षेत्र विश्व विद्यालय से पी.एच. डी. हासिल कर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अध्यापन कार्य किया। सन 1990 से आई.आई.टी.बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में बतौर प्रोफेसर अध्यापन कार्य किया। 2017 में  सेवानिवृत्ति के बाद से अब तक सऊदी अरब की किंग फ़हद यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एन्ड मिनरल्स के कोरोजन रिसर्च सेंटर में बतौर चेयर प्रोफेसर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। 


शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में शामिल होने पर एवं खंडवा शहर का नाम रोशन करने पर ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों और सदस्य की ओर से श्री मुकीत खान ने श्री कुरैशी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।



Post a Comment

Previous Post Next Post