Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से प्रकाश सोलंकी की रिपोर्ट

Bicycle rally organized under the Fit India Campaign Movement.

अवल्दामान । संचनालय खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार फिट इंडिया कैंपेन मूवमेंट के तहत फिटनेस का डोस आधा घंटा रोज कार्यक्रम किया जा रहा है । जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह एवं जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर के मार्गदर्शन में फिट इंडिया थीम कैम्पेन के तहत साइकिल रैली का आयोजन गंधवानी में किया गया। जिसमें 20 से 25 युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ गन्धवानी तहसीलदार श्री सुनील करवरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सचि जैन, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीर सिंह राजपूत शासकीय बालक उमावि गंधवानी के प्राचार्य अमर सिंह मंडलोई के द्वारा बच्चों को हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली का शुभारंभ किया गया । युवा समन्वयक श्रीमती नीतू सोनी खेल और युवा कल्याण ने बताया कि रैली के माध्यम से जन जागरण को फिट रहने का संदेश दिया जा रहा है। कार्यक्रम की थीम है फिटनेस का डोस - आधा घंटा रोज के तहत स्वस्थ रहने के लिए योग व्यायाम साइकिल खेल आदि के बारे में बताया गया शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंधवानी के समस्त स्टाफ के सहयोग से रैली का आयोजन एवं समापन किया गया।




Post a Comment

Previous Post Next Post