Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Anand Utsav Trophy is the Mahakumbh of cricket of government officials and employe Mr Rohit Singh Collector Jhabua

झाबुआ । लगातार 11 वे वर्ष में 23 दिसंबर 2020 से 27 दिसंबर 2020 स्थानीय शहीद चंद्रशेखर शासकीय महाविद्यालय झाबुआ के खेल मैदान पर आयोजित होने वाली कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ की शासकीय अन्तर्विभागीय विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2020-21 को लेकर क्लब के संरक्षक कलेक्टर झाबुआ के मंशा अनुसार टीमो के ग्रुप व अन्य राष्ट्रीय नियमो को लेकर बैठक क्लब के अध्यक्ष नजरू मेड़ा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभा कक्षा में आयोजित की गई । बैठक में सर्वप्रथम टीमो की अनुशासन समिति का गठन किया गया जिसमें 1-संजय सोलंकी,उप कप्तान कलेक्टर इलेवन,2-क्लब के मेंटर श्री लाला कप्तान(जितेंद्र शक्तावत),3-जिला पंचायत टीम के संरक्षक विवेक पेंटर,4-अभिभाषक इलेवन के कप्तान श्री स्वप्निल सक्सेना,

5-श्री एजाज कुरैशी ,वरिष्ठ सदस्य को सर्व सहमति से अनुशासन समिति में शामिल किया गया। 


बैठक में टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें सहभागिता कर रही हैं ,ग्रुप A

 1-पुलिस इलेवन,

2-स्वस्थ इलेवन A,

3-होमगार्ड इलेवन,

4-न्याय इलेवन,

5-कलेक्टर इलेवन,

ग्रुप B में-

1-अध्यापक इलेवन,

2-एम पी ई बी इलेवन,

3- महाविद्यालय इलेवन,

4-नगर पालिका इलेवन,

5- पटवारी इलेवन,

ग्रुप C :-

1-ट्राइबल मिक्स इलेवन,

2-कृषि इलेवन,

3-पुलिस इलेवन बी,

4-मिक्स इलेवन बी,

5-फ़ॉरेस्ट इलेवन।

ग्रुप D:-

1-जिला पंचायत इलेवन,

2-ट्राइबल इलेवन A ,

3-भू अभिलेख इलेवन,

4- स्वस्थ इलेवन बी

5-सर्व शिक्षा इलेवन

 नियम:

  क्वार्टर फाइनल हेतु भी

1-A ग्रुप वर्सेज B ग्रुप ,

A1वर्सेज B2, A2 वर्सेज B1

2-ग्रुप C वर्सेज D ,

C1 वर्सेज D2,C2 वर्सेज D1


1-प्रत्येक टीम के 8-8 ओवर के लीग मैच ,

2-मैच ,नॉक आउट में दो टीमों के बीच मैच टाई होने पर सुपर ओवर, पुनः मैच टाई होने पर सुपर ओवर, तीसरी बार होने पर बॉल आउट (3-3 गेंदे) से निर्णय किये जावेंगे।

3-सभी टीमो को निर्धारित कीट में आना होगा।

4-सभी टीमों के कप्तान मैच होने पर समय का अनुशासन टॉस,क्षेत्ररक्षण,बैटिंग के वक्त रखेंगे।

5- अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा

6-अंपायर तय करेंगे कि रनर रखना है या नहीं।

बैठक को संबोधित करते हुए 

 जिला पंचायत टीम के मेन्टर श्री विवेक पेंटर द्वारा सभी टीमो को अनुशासन ,समय का ध्यान रखने हेतु आग्रह किया। क्लब के वरिष्ठ संजय सोलंकी द्वारा टीमो को टीम भावना,संयम,खेल भावना का ख्याल रखने हेतु समझाईश दी।

क्लब के मार्गदर्शक श्री जितेन्द्र शक्तावत उर्फ लाला कप्तान ने टीमो को सभी मे सकारात्मक ऊर्जा,जोश के साथ होंश,स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखने,बेहतर संवाद रखने,शासकीय व मानसिक परिपक्वता को बढ़ाने पर ध्यान आकर्षित किया।

क्लब के अध्यक्ष नजरू मेड़ा द्वारा टीमो को महाकुम्भ में जीत व हार से ज्यादा खेल भावना पर जोर देने हेतु निवेदन किया, सभी टीमो को तय खिलाड़ियों की सूची आयोजन समिति को जमा करने हेतु समय का पालन करने हेतु आग्रह किया।

बैठक में सभी विभागों के शासकीय योजनाओं के जनकल्याणकारी योजनों के स्लोगन,फ्लेक्स,बेनर आदि के संबंध में टीमो को कलेक्टर महोदय के निर्णय से अवगत कराया।

क्लब के कोच नरेशराज पुरोहित ने मैच में तकनीकी नियम,अनुशासन नियम,का विस्तार से उल्लेख किया।

बैठक में सभी टीमो के कप्तानो, कोचों,सदस्यों विशेषकर वरिष्ठ सदस्य रविन्द्र तंवर, विनोद बढ़ई,रिंकू चौहान,भूपेंद्र मेड़ा, विकास चौहान, राजेन्द्र परमार,कर्मचारी नेता मसानिया,अर्पित तिवारी, आदि उपस्थित थे।

मीटिंग आभार क्लब के कप्तान भूपेंद्र बर्डे,संचालन श्री सवे सिंह गामड़ ने किया।

उक्त जानकारी क्लब के सचिव प्रदीप रामावत दारा दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post