अग्रि भारत समाचार से प्रकाश सोलंकी की रिपोर्ट
अवल्दामान । गंधवानी थाना क्षेत्र के ग्राम लाखनकोट में कुए के अंदर एक बच्चे व महिला की लाश मिलने से गांव में जन चर्चा का विषय बन गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाड़कीबाई पति मनोहर भिलाला उम्र 32 वर्ष निवासी लाखनकोट व पंकज पिता मनोहर उम्र 4 वर्ष की लाश गांव के ही चैनसिंह के कुएं में 17 दिसंबर को सुबह पानी में तैरते हुए मिली। मनोहर पिता प्रेम सिंह ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि मेरी पत्नी व बच्चे की लाश कुएं में पड़ी हुई है।सूचना मिलते ही ए एस आई प्रदीप राठौर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल व शव का पंचनामा बनाकर दोनों शव को कुएं से बाहर निकाला गया । मनोहर ने एफ आई आर दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरी पत्नी लाड़कीबाई व बेटा पंकज 15 दिसंबर को घर से बगैर बताए हुए कहीं चले गए थे । 16 दिसंबर को हम ने रिश्तेदारी व अन्य स्थानों पर तलाश की पर कोई पता नहीं चला। 17 दिसंबर को चेन सिंह के कुए में एक बच्चे व महिला की लाश पानी के अंदर तैरते हुईं दिखी। वैसे ही पुलिस को सूचना दी ।थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि मां बेटे के शव को गंधवानी अस्पताल लाया गया जहाँ पीएम करवा कर दोनों शव को परिजनों को सौंप दिए गए।मामले की जांच जारी है।
Post a Comment