Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

BJP training completed.

अलीराजपुर । सोडंवा मे भारतीय जनता पार्टी का मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण सोडंवा तहसील मुख्यालय पर संपन्न हुआ जिसमें दूसरे दिन थांदला पूर्व विधायक कलसिंह भाभर जी प्रथम  वक्ता के रूप मेंशामिल हुए सत्र की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर शाह ने की ,सत्र के अध्यक्ष सिरला खरत भाई ने की , समापन वक्ता के रूप में माननीय सांसद  गुमान सिंह डामोर जी ने, समापन सत्र को संबोधित लगभग 1:30 घंटे तक सम्बोधित किया सत्र के अध्यक्षता  वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सबरीया भाई ने की कार्य क्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वकील सिह ठकराला जी दोनो ही दिन सुबह 8:30 से शाम6बजे तक सतत लगे रहे  भारतीय जनता पार्टी सोडंवा  मंडल के अध्यक्ष जयपाल जी खरत सभी तरह की व्यवस्था पर दो दिन तक मानीटरिंग करते दिखे |


कार्य क्रम में मुकाम कनेश (घोघल पुर ) सुरपाल (सोलकी साकडी ) मागीलाल रावत (ओझड )लाल सिह एवं  राधेश्याम (दरकली ) कालसिया (सोडंवा) नेक सिह (उमरट)रूपजिया भाई ( टेमला ) सरदार (तिखोला ) बीना डावर सोडंवा सुजीत कुशवाह सोडंवा  आदि उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post