अग्री भारत सामाचार से एम. हामिद ईज्जी की रिपोर्ट।
आलोट । चारों ओर पर्यावरण की बर्बादी सरकार के बड़े-बड़े खोखले वादे गर्मी अन करीब चारों ओर ठंडे पेय पदार्थ की भरमार छोटी-छोटी प्लास्टिक की बोतल जिसमें जहर परोसा जा रहा ना कंपनी का पता ना ही बनाने वालों का ठिकाना दुकानदार अधिक मुनाफे के लालच में आम जनता एवं छोटे बच्चों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़ वही सिंगल यूज प्लास्टिक में धड़ले से बिक रही चाय कॉफी सेव नमकीन कचौरी सब्जी हल्के प्लास्टिक के डिब्बों में आए दिन व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर गम प्लास्टिक के नुकसान बताए जा रहे गम प्लास्टिक में चाय भोजन से खतरनाक संक्रमण कैंसर जैसी बीमारियां बढ़ती जा रही है ठंडे पेय पदार्थ की खाली बोतल बच्चे बड़े युज करने के बाद या तो सड़कों पर फिर नालियों में फेंक देते हैं चारों ओर नालिया का जाम होना सड़कों पर बढ़ते एक्सीडेंट का खतरा आखिर सरकार जवाबदार अधिकारी एक दो रोज दो-चार दुकानों पर खाना पूर्ति करते हैं उसके बाद वही धाक के तीन पात बस जीयें जा रहे हैं ।
Post a Comment