मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने टीकाकरण महाअभियान 21 सितम्बर के लिए आज प्रातः 9 बजे से टीकाकरण के लिए नोडल अधिकारी जो नियुक्त है उनकी वन टू वन समीक्षा की। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि आज अभियान में दिया गया लक्ष्य दोगुना है अतः हमें भी दुगनी मेहनत से काम करना होगा। हमारा लक्ष्य है कि जब तक पूरा गांव, पूरा फलिया शतप्रतिशत टीका नहीं लगवा लेता है हम हमारा क्षैत्र नहीं छोडेंगे। हमारा ध्येय झाबुआ को कोरोना मुक्त कर जन-जन को सुरक्षित करना है। आप सभी को मेरी शुभकामनाएं है। आज हम लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे। मुझे विश्वास है कि आज हम लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे इसके लिए में आपको अग्रीम बधाई भी देता हूं।
इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस. बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उप संचालक सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग एवं डिप्टी कलेक्टर डॉ. अभय सिंह खराडी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। शेष एस.डी.एम. राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जुडे़ थे।
Post a Comment