अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट
कुक्षी । कुक्षी के समीपस्थ ग्राम गिरवान्या के कनासियापुरा मे शादी समारोह में आए एक युवक और एक युवती ने महुआ के पेड़ पर छोटी साड़ी से दोनों युवक और युवती ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त की जिसमें युवक का नाम दिनेश पिता सुकलाल जाति भिलाला उम्र 21 वर्ष ग्राम ग्राम देगडी नानपुर जिला अलीराजपुर वहीं युवती का नाम सीमा पिता इडला जाती भिलाला निवासी गेगडी
थाना प्रभारी कमल गहलोत ने बताया घटना की सूचना मिलते ही कुक्षी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं मर्ग कायम कर कुक्षी पुलिस जांच कर रही है।
Post a Comment