Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार खंडवा से डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी के साथ शेख आसिफ की रिपोर्ट

Madhya Pradesh Media Association conferred Corona Warrior Award to Gayatri families.

खंडवा । मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ की ओर से कोरोना योद्धा सम्मान प्रदान करने की प्रक्रिया जारी हैं। रविवार को इसी श्रृंखला में अखिल विश्व् गायत्री परिवार खंडवा के परिजनों का सम्मान किया गया। गायत्री परिवार के सदस्यों ने कोरोना काल के दौरान अपने प्राण संकट मे डालकर जन हित कार्य किया है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले काढ़े का वितरण किया गया जो नि: शुल्क है।


मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ के ग्रामीण जिलाध्यक्ष पंकज कुमार लाड़ ने बताया कि जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला के नेतृत्व में यह सम्मान पत्र बीएस पटेल बीड़ी परिवार के सौजन्य से प्रदान किए जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रात: 4 बजे उठकर खंडवा वासियों को ताजे पौष्टिक काढ़े का वितरण करने वाले ब्रजेश पटेल, जगदीश समेडिया, सुखपाल सिंह पंवार, आनन्दीलाल सोनी, मोहनसिंह चौहान, प्रमोद मालवीय, प्रभुलाल पटेल, अजय गुप्ता, राजेन्द्र बिल्लोरे, संजय महाजन, भैरोंसिंह चौहान, देवा भावसार, सुरेश गुप्ता और मधुसुदन गीते को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। गायत्री परिवार की ओर से सभी पत्रकार साथियों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला, संरक्षक संजय चौबे, नितिन झवर मनीष गुप्ता, नदीम रॉयल, नासिर खान उपस्थित थेे।



Post a Comment

Previous Post Next Post