अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट
धार । मंत्री श्री दत्तीगांव ने बैठक में निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में लगे सोलर पैनलो को शीघ्र सुधारा जाए। संबंधित एजेंसी से इसको सुधरवाया जाए। इसके लिए आज ही कार्यवाही की जाए। साथ ही बैकअप की भी उचित व्यवस्था रहे। इसके साथ ही प्रतिक्षालय तथा कमरों की व्यावस्था के लिए प्लान तैयार किया जाए। डायलेसीस मशीन का जिम्मेदारी के साथ ध्यान रखा जाए। स्वास्थ केंद्र के लिए एम्बुलेंस तथा डिजीटल एक्स रे मशीन के लिए शीघ्र ही कार्यवाही की जाए। बैठक में डायलिसीस में सामान एवं एचआर टैक्नीशियन मानदेय, एमडी मेडिसीन चिकित्सक की व्यवस्था करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार अस्पताल का ड्रेनेज का सुधार करवाने पर विस्तृत चर्चा की गई।
मंत्री श्री दत्तीगांव ने बैठक में स्टोर से दवाई लाने के लिए एक ट्राली क्रय करने के निर्दशष दिए। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदनावर के सामने वाले स्थान का सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पुराने भवनों की छतों का रिपेरिंग एवं मरस्मत कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाने के निर्देश दिए। नवीन अस्पताल परिसर के मुख्य गेट के पास टीन शेड एवं पेवर्स लगवाने के निर्देश भी संबंधितों को दिए। मंत्री श्री दत्तीगांव ने क्रय क्रियान्वयन समिति द्वारा वर्ष 2020-21 में विकासखण्ड स्तरीय क्रय क्रियान्वयन समिति द्वारा कराए गए कार्यो का बैठक में अनुमोदन किया गया।
Post a Comment