Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भारत समाचार से जुजर अली बोहरा की रिपोर्ट
Gang busting tower's battery busted.

मेघनगर । दिनांक 05 व 06.11.2020 की दरमियानी रात्री को भगौर स्थित एयरटेल कम्पनी के टावर की 44 बैटरिया कुछ अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गये थे एवं दिनांक 16 व 17.11.2020 की दरमियानी रात्री को भी अगराल स्थित एयरटेल कम्पनी के टावर की 22 बैटरिया कुछ अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गये थे। जिले में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा पुलिस गश्त बढ़ाने एवं टीम बनाकर आरोपियों के संबंध में गंभीरता से पतारसी करने के निर्देश दिये गये थे।  इसी क्रम में दिनांक 23.11.2020 की रात्री को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि 8-9 लोग झाबुआ रोड गारीयानाला पुल के पास छुपकर डकैती डालने की योजना बना रहे है। थाना मेघनगर की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर 06 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। 


पकड़े गये आरोपियों के नाम इस प्रकार है:-
  1. खीमा उर्फ टीका पिता हुमजी भूरिया उम्र 35 वर्ष निवासी अंतरवेलिया
  2. राजेश पिता गनजी बामनिया उम्र 19 वर्ष निवासी खालखण्डवी
  3. तोलिया ऊर्फ तोलसिंह पिता प्रेमसिंह बामनिया उम्र 19 वर्ष निवासी खालखण्डवी
  4. दिलीप पिता खुनसिंह डामोर उम्र 19 वर्ष निवासी बैडदा
  5. राहुल पिता वारू भूरिया उम्र 22 वर्ष निवासी अंतरवेलिया
  6. महेश पिता नारू गामड उम्र 20 वर्ष निवासी काकडकुआ
  7. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर तीन आरोपी 
  8. राकेश पिता थावरिया हटिला निवासी बैडदा (फरार), 
  9. कन्हैया पिता धन्ना बामनिया निवासी खालखण्डवी (फरार), 
  10. कमलेश पिता मानसिंह बामनिया निवासी खालखण्डवी (फरार)
घटना स्थल से फरार होना बताया, उक्त् घटना पर थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 345/2020 धारा 399,402 भादवि एवं 25(1), 25(2),27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। उसके बाद से ही फरार आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही थी। उनके घर एवं ठिकानों पर पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही थी। मुखबीर सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा सक्रियता से कार्य करते हुए आरोपी कन्हैया पिता धन्ना बामनिया निवासी खालखण्डवी को दिनांक 24.11.2020 की देर शाम को ग्राम गढ़वारा से गिरफ्तार किया जा चूका है।
जप्त की गई सामग्री :-   

  1. एक महिन्द्रा मैक्स जीप क्रं. MP-09 T-1224 कीमती 3 लाख रू.
  2. एक बोलेरो जीप क्रं. MP-09 BC-2600 कीमती 5 लाख रू. 
  3. एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतुस 
  4. एक धारदार तलवार, एक लठ्ठ, दो लोहे की राड, एक फालिया 


आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर सख्ती से पुछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा इन बैटरी चोरी की वारदात में शामिल होना स्वीकार किया है :-

1. जिला झाबुआ, थाना कल्याणपुरा :- घटना दिनांक 05 व 06.11.2020 की रात्री को भगौर स्थित एयरटेल कम्पनी के टावर की 44 बेटियां कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया, जिस पर थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 369/2020 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।

2. जिला झाबुआ, थाना मेघनगर :- घटना दिनांक 16 व 17.11.2020 की रात्री को अगराल स्थित एयरटेल कम्पनी के टावर की 22 बेटियां कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया था, जिस पर थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 344/2020 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।
आरोपियों से दोनों अपराधों में चोरी गई 66 बैटरिया के 66 खोखे एवं उसमें लेड(शिशे) को गला कर बनाई हुई 64 स्लेट को जप्त किया गया। 


घटना का खुलासा

आरोपियों से सघन पुछताछ करने पर बताया कि आरोपी रात के समय बोलेरो एवं महिन्द्रा मेक्स वाहनों को मोबाईल टावर के आस-पास ले जाकर खड़ी कर देते थे एवं रात में अंधेरे का फायदा उठाकर मोबाईल टावर में लगी बैटरियो को चूरा कर वाहनों में भरकर भाग जाते थे। उन चुराई गई बैटरियो को आरोपी कबाड़ वाले को बेच देते व कबाड़ी उन बैटरियो को (पडवाल इंडस्ट्रीज मेघनगर)फेक्ट्री मालिक को बेच देता था। फेक्ट्री मालिक बैटरियों के खोखे को निकालकर उसमें लेड(शिशे) को गला देता। आरोपियों से चोरी की बैटरिया खरीदने के आरोप में कबाड़ी बलाल  निवासी मेघनगर एवं पडवाल इंडस्ट्रीज के फेक्ट्री मालिक दिव्य पंचाल निवासी दाहोद एवं कर्मचारी सूरेश पिता चीमकोना पाल निवासी मुरवाल थाना बबेरू जिला बांदा (उ.प्र.) को आरोपी बनाया गया है। 

सराहनीय कार्य में योगदान

 संपूर्ण घटनाओं का खुलासा करने में अति. पुलिस अधीक्षक श्री आनंद सिंह वास्कले के नेतृत्व में अ.अ.पु. थांदला श्री मनोहर गवली, थाना प्रभारी मेघनगर उनि हिरालाल मालीवाड़, सउनि कन्हैयालाल, सउनि आनन्दीलाल, सउनि वेस्ता, सउनि राजेन्द्र, बल्लू, महेश, प्रआर. 373 मुकेश, प्रआर सुनिल, आर. 461 मनीष, 605 मनीराम, 391 जामसिंह, 614 पवन, 555 सुरेश, 48 अनिल, 553 हालुसिंह, 427 राजेन्द्र, 164 वेरसिंह, आर. 98 मंगलेश, 552 महेश, 573 संदीप, आर. 225 राकेश, विजय का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post