अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । जिले में आदिवासी विकास विभाग झाबुआ द्वारा प्रथम बार वार्षिक अधिकृत कराते प्रशिक्षकों का ऑफलाइन प्रशिक्षण शिविर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में आयोजित किया गया।
जिले के अधिकृत जिला कराते प्रशिक्षक प्रमुख एवं ब्लेक बैल्ट द्वितीय डाॅन दिनेश खराडी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण प्रतिवर्ष छिंदवाडा में होने वाला विभागीय अधिकृत कराते प्रशिक्षकों का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में हालातों को देखते हुए परिवर्तन किया गया। जिसमें शिविर को दो चरणो में आयोजित किया गया। प्रथम चरण में राज्य के सभी प्रशिक्षको को विभागीय राज्य नोडल अधिकारी राजेन्द्रसिंह तौमर द्वारा 10 दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया था। दूसरे चरण में विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों में जिलेवार ऑफलाइन कराते प्रशिक्षण शिविरो का आयोेजन किया जा रहा है। जिसमे झाबुआ में पहली बार 2 दिवसीय विभागीय कराते प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के समस्त विभागीय अधिक्रृत कराते प्रशिक्षको ने भाग लिया। सीनियर एवं जूनियर खिलाडियों की बैल्ट ग्रेडिंग परीक्षा आयोजित हुई
विभागीय कराते प्रशिक्षक प्रमुख एवं राज्य नोडल अधिकारी राजेन्द्रसिंह तौमर एवं संभागीय अधिक्रत कराते परीक्षक और ब्लेक बैल्ट तृतीय डाॅन प्रदीप कनाडे द्वारा शिविर मे विभाग से जुडी सभी योजनाओ की जानकारी दी गई और बुनियादी एवं विशेष तकनीकों को बताया गया। शिविर में सीनियर एवं जूनियर खिलाडियों की बैल्ट ग्रेडिंग परीक्षा भी आयोजित हुई। जिले के पेटलावद, मेघनगर, रामा, रानापुर, थांदला ब्लाॅकों सें प्रशिक्षको ने भाग लिया।
प्रशिक्षकों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया
विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कराते शिविर में जिन प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया है, विभाग ने केवल उन प्रशिक्षकों को ही अधिकृत किया है। जिन्होने 2 दिवसीय शिविर में प्रशिक्षण लिया हैं तथा उन्हे ही प्रषिक्षण देने की प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं षिविर के समापन पर जिले के असिस्टैंट कमिष्नर प्रषांत आर्य ने सभी का उत्साहवध्र्दन कर सभी अधिकृत कराते प्रशिक्षको को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर सम्मानीत किया।सभी प्रशिक्षकों को नई तकनीकों का प्रशगक्षण प्राप्त हुआ ।
जिसमें रामा ब्लाॅक प्रशिक्षक कुं. नंदिता कृष्णे, मेघनगर ब्लाॅक प्रशिक्षक कुं. बसंती कन्नौजेे, पेटलावद ब्लाॅक प्रशिक्षक कुं. गायत्री पाटीदार, थांदला ब्लाॅक प्रशिक्षक, एवं राणापुुर ब्लाॅक प्रशिक्षकों ने शिविर में प्रशिक्षण लेने के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कोविड-19 कोरोना महामारी के कारण लोगो के स्वास्थ्य पर काफी बुरा प्रभाव पडा हैं, इसलिए आदिवासी विकास विभाग द्वारा समय समय पर कराते का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रशिक्षण शिविरो का आयोजन करके हम सभी प्रशिक्षकों को नई-नई तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त हुआ हैं। प्राप्त इस प्रशिक्षण सें हम उन सभी विद्यार्थियों कों आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ उन्हे स्वस्थ (फिट) तथा महामारी से बचाने के लिए जागरुक केसे रहें एवं इस विपरीत परिस्थिति में भी फिट रहने का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
यह रहे उपस्थित
अंत में सभी प्रशिक्षको ने आदिवासी विकास विभाग का आभार प्रकट किया। आयोजित वार्षिक कराते प्रशिक्षण शिविर में जिला सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी ओपी .ओझा, विभागीय कराते प्रशिक्षक प्रमुख एवं राज्य नोडल अधिकारी राजेन्द्रसिंह तोमर, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आयषा कुरैशी, विभागीय क्रीडा प्रभारी कुलदीप धाबाई, संभागीय अधिकृत कराते प्रशिक्षक प्रदीप कनाडें एवं अधिकृत जिला कराते प्रषिक्षक (प्रमुख) दिनेश खराडी आदि उपस्थित थे। सभी अधिकारीयों ने कराते प्रषिक्षण शिविर का निरीक्षण किया एवं प्रषिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके स्वस्थ जीवन एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Post a Comment