Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

aatmanirbhar bharat got success

झाबुआ । आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम के तहत झाबुआ जिले में शिव गंगा अभियान के सामाजिक उद्यमिता झाबुआ क्राफ्ट के द्वारा बेमबो दिये   2 साइज में बनाए गए बनाये गए दोनों को अलग-अलग नाम दिए गए और उन की बिक्री झाबुआ craft.com पर ऑनलाइन की गई इसमें आत्मनिर्भर भारत को मिली सफलता 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन ऑनलाइन विक्री चालू की गई थी मात्र 9 दिनों में ही बेमबो  दिए की ₹150000 से अधिक बिक्री हो गई पहली बार चालू है अभियान को मिली सफलता ऑनलाइन बिक्री भारत देश के सभी महानगरों में से बुकिंग हुई आत्मनिर्भर झाबुआ के बढ़ते कदम को पूरे भारत में सराहा शिव गंगा अभियान से जुड़े कुमार हर्ष ने बताया कि शिव गंगा अभियान का एक प्रकल्प है झाबुआ क्राफ्ट जिसमें बाँस  से वस्तु बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसका  जिसका ट्रेनिंग सेंटर मेघनगर में स्थित है और वहां वर्तमान में भी 25 से 30 युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं जिनके द्वारा अभी तक पांच प्रोडक्ट तैयार किए गए  निर्मित किया गया प्रोडक्ट में से पहली बार की ऑनलाइन बिक्री की गई है ।




Post a Comment

Previous Post Next Post