अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । समता विभूति आचार्य श्री नानालालजी मसा (नानेश) के 21 वे पूण्य स्मृति दिवस व वर्तमान आचार्य श्री रामलालजी मसा के आचार्य पद दिवस पर कल आयम्बिल तप के साथ नवकार मंत्र जाप व नानेश रामेश चालीसा व गुरु गुण ज्ञान का आयोजन किया जायेगा ।मेवाड़ की भूमि के ग्राम दाता में जन्मे आचार्य श्री नानेश ने अपना उत्तराधिकारी वर्तमान आचार्य श्री रामलालजी मसा को घोषित किया था ।आज से 21 वर्ष पूर्व आचार्य श्री नानेश ने अपनी शारीरिक देह उदयपुर में त्याग दी थी जिसके बाद उनके द्वारा घोषित उनके शिष्य आचार्य श्री रामलालजी मसा को चतर्विध संघ की उपस्तिथि में आचार्य पद की चादर ओढाई गई थी ।वर्तमान में आचार्य श्री रामेश सम्पूर्ण भारत मे पद यात्रा करते हुवे जिनशासन की प्रभावना कर रहे है ।आचार्य श्री रामलालजी मसा जैन जगत के एक मात्र आचार्य है जिन्होंने कठिन क्रिया के साथ से सम्पूर्ण भारत मे पद यात्रा की है और साथ ही अपने 21वर्ष के आचार्य काल मे लगभग 350 से अधिक आत्माओ को जैन दीक्षा प्रदान कर चुके है व आगामी दीक्षाएं भी घोषित है वर्तमान में आचार्य श्री रामेश जोधपुर राजस्थान में विराज रहे है।
Post a Comment