अग्रि भारत समाचार से सरदारसिंह देसाई की रिपोर्ट
कुक्षी । श्री विवेक कुमार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी द्वारा ग्राम नरवाली विकासखंड बाग में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण हेतु ग्राम शिविर एवं अनुविभाग स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें निम्न दिशा निर्देश दिए गए । ग्राम में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने एवं जागरूकता हेतु ग्रामीण युवकों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी बाघ को निर्देशित किया गया।
ग्राम के नव युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आगामी माह में रोजगार शिविर का आयोजन किया जावेगा । ग्राम में बिजली की गंभीर समस्या के निराकरण हेतु बिजली विभाग के अधिकारियों को समस्या का निराकरण कर 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम में पेयजल व्यवस्था में सुधार लाने हेतु बंद पड़े हैंडपंप को सुधारने एवं नवीन हैंडपंप लगाने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कृषकों के शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु नामांतरण बंटवारे किए जाने हेतु राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ग्राम में कृषि व्यवस्था में सुधार लाने हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को समय पर उच्च गुणवत्ता के बीच उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। वृद्धावस्था पेंशन योजना एवं अन्य शासन की योजनाओं का लाभ दिए जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी बाघ को निर्देशित किया गया।
Post a Comment