Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भारत समाचार से जुजर अली बोहरा
Tribe Development Forum will celebrate the glory day on the birth anniversary of Lord Birsa Munda Ji
मेघनगर । नगर में जिला जनजाति विकास मंच झाबुआ द्वारा जनजाति गौरव दिवस मनाने की रूपरेखा को लेकर जनजाति जिला सम्मलेन आयोजित किया गया. सम्मेलन में विभिन्न जनजाति विषयो , पंरपराओं और संस्कृतियो पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम केँ प्रारंभ में भगवान् बिरसा मुण्डा के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा जनजाति गौरव के बारे में श्री मोहन गिरी ने विस्तृत रूप से उपस्थित युवाओं को जानकारी दी। 


बिरसा मुंडा
जनजाति गौरव और मान बिन्दुओ के पर जनजाति प्रान्त प्रमुख कैलाश जी अमलियार ने भी महत्वपूर्ण जानकारी साँझा की. जिला सम्मलेन में कुल 867 गावो में जनजाति गौरव दिवस मनाने और देशभर में इस विशेष दिन को भगवान बिरसा मुंडा का स्मरण करते हुए मनाना तय किया गया. जिला सम्मलेन में समापन सत्र को मालवा प्रान्त सह कार्यवाह श्री विनीत नवाते एवं अखिल भारतीय युवा कार्य प्रमुख श्री वैभव सुरंगे ने भी संबोधित कर कार्यक्रम की रूपरेखा केँ विभिन्न पहलुओं पर लम्बी और महत्वपूर्ण चर्चा कर उपस्थित युवाओ से भी संवाद किया। 
सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए आयोजित किये गए इस जिला सम्मलेन में केलण्डर का विमोचन भी किया गया. कार्यक्रम में विशेष रूप से रूपसिंह जी नागर, श्री श्यामा जी ताहेड, श्री रविंद्र जी गर्ग, श्री खेमसिंह जी जमरा, श्री रतन जी डावर, श्री संजय जी भाबर, श्री गोरसिह जी कटारा, श्री सचिन जी प्रजापत, श्री हरबान जी भूरिया, श्री वालसिंह जी मसाणिया, श्री सेतान जी गरवाल, श्री रामसिंह जी निनामा, श्री अर्जुन जी डामोर, श्री बड़सिंघ जी कतिजा, श्री शांतु जी बारिया, श्री यशवंत जी बामनिया, श्री शैलेन्द्र जी सोलंकी श्री संजय जी सोलंकी, श्री विजय जी चौहान, श्री लक्ष्मण जी नायक, श्री कलसिंह जी भाबर, श्री शांतिलाल जी बिलवाल, श्री रमेश जी बारिया, श्री मदन जी परमार, श्री मुकेश जी सेहलोत, श्री मुकेश जी मेहता, श्री प्रफूल जी बाफना, श्री भूपेश जी भानपुरिया, श्री धवल जी अरोरा, श्री समर्थ जी उपाध्याय, श्री मुकेश जी अजनार, श्री हरचंद जी कटारा, श्री रसिया जी पारगी, श्री राकेश जी भूरिया, श्री सुरभान जी गुण्डिया, श्री मेगजी अमलियार, श्री अकलेश जी मैडा, श्री जीवन जी पाटीदार, श्री कौशल राज सोनी, श्री राजू जी गरवाल, श्री सौरभ जी चतुर्वेदी, श्री सज्जन जी अमलियार, श्री गणपत जी मुनिया, श्री संजय जी परमार आदि उपस्तिथ थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post