Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Tribal development forum held at Bawdi temple.

थांदला । जनजाति विकास मंच की थांदला खण्ड की बैठक स्थानीय बावड़ी मंदिर पर हुयी। जिसमे जनजाति गौरव दिवस के निम्मित भव्य वाहन रैली का आयोजन किया जायेगा तथा सभी से भगवान बिरसा के जन्मदिवस पर समाज के विभिन्न वर्ग में भी जनजाति क्रांतिकारी को याद कर जनजाति गौरव दिवस मनाया जाना सुनिश्चित किया गया।


बैठक में शांतु जी बारिया, रूपसिंह जी, प्रकाश जी, तानसिंह जी जी, गेंदालाल जी, मानसिंह जी, दुर्गेश जी, तेरसिंह जी, पप्पू जी, दिलीप जी, मोहन जी, बलवीर जी, मुकेशजी, सुरेश जी सुनील जी, अनिल जी, मदन जी, नथिया महराज जी, व यशवंत जी बामनिया आदि उपस्तिथ रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post