अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी की रिपोर्ट
खंडवा । मध्यप्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ द्वारा पुलिस कर्मियों का सम्मान किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में शुक्रवार को मोघट रोड थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी रामेश्वर रोड प्रभारी उपनिरीक्षक विकास खिंची और पुलिसकर्मी का सम्मान जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला के नेतृत्व में संघ के सदस्यों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश मीडिया संघ जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में अपने कर्तव्य पर पदस्थ रहकर पुलिस कर्मचारियों ने सीमा पर सैनिकों के समान देश सेवा की है। आज उनका सम्मान कर मध्यप्रदेश मीडिया संघ गौरवान्वित है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती से मध्यप्रदेश मीडिया संघ ने कोरोना योध्दा सम्मान पत्र देने की शुरुआत की थी।
जिला पुलिस अधीक्षक से अनुमति लेकर कोरोना बचाव के नियमों का पालन करते हुये कोविड-19 के संक्रमण काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर आम लोगों को शासकीय कर्मियों ने अपनी आवश्यक सेवायें प्रदान करने पर सम्मानित किया गया है। सम्मान प्राप्त करने पर मोघट रोड थाना पुलिस चौकी रामेश्वर रोड प्रभारी उपनिरीक्षक श्री खिंची ने मध्यप्रदेश मीडिया संघ का आभार व्यक्त किया। मध्यप्रदेश मीडिया संघ के जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि पहले सामाजिक दूरी बनाते हुए सभी पुलिस कर्मियों को उनके मोबाईल पर डिजिटल तरीके से सम्मान पत्र भेजे गये थें।
अब बीएस पटेल बीड़ी परिवार के सौजन्य से ये कोरोना योद्धा सम्मान पत्र मुद्रित करवाकर थानावार प्रदान किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश मीडिया संघ द्वारा कोरोना योध्दा सम्मान आगे भी जारी रहेगा। पुलिसकर्मियों के सम्मान अवसर पर मप्र मीडिया संघ व खंडवा पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला, करामत खान, मनीष जैन, शेख रेहान, गोपाल गीते, नदीम रॉयल, निर्मल मंगवानी, जावेद खान, इमरान खान, नितिन झवर, अंकित, सिराज खान, फरीद मंसूरी सहित संघ के सदस्य मौजूद थे।
Post a Comment