Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

The seven-day musical Bhagwat Katha will be performed from November 21 to November 27 afterwards fifty-six Bhog offering to God

झाबुआ । शहर के छोटा तालाब स्थित श्री मनकामेश्वर महोदव मंदिर में शनिवार 21 नवंबर से सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और अन्नकूट प्रसादी का भी आयोजन होगा।


जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक देवेन्द्र पूरी गोस्वामी ने बताया कि श्री मनकामेष्वर महादेव मंदिर समिति के सहयोग मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 21 नवंबर से सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मंदिर में अष्ट धातु से निर्मित कछुआं, अष्ट धातु की जलाधारी ध्वजा, दंड शिखर आदि की प्राण-प्रतिष्ठा भी धूमधाम से की जाएगी। 

अंतिम दिन 27 नवंबर को शाम 7 बजे से कथा की पूर्णाहूति पर मनकामेष्वर महादेवजी का सुंदर श्रृंगार कर अन्नकूट (छप्पन भोग) लगाया जाएगा। महाआरती कर छप्पन भोग का प्रसाद सभी भक्तों को वितरित किया जाएगा। शहर के सभी भक्तजनों से अधिकाधिक लाभ लेने की अपील मंदिर समिति द्वारा की गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post