Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार भोपाल

Night curfew in Indore, Bhopal, Gwalior, Ratlam and Vidisha from 10 to 6 am tomorrow.

भोपाल । मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ महानगरों में रात्रि कालीन कर चुका निर्णय लिया है साथ ही प्रदेश में 8वीं तक के स्कूल भी 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे कोरोना को लेकर हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया निर्णय मध्यप्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने 5 शहरों में नाइट कर्फ्यू और पाबंंदियां लागू करने का फैसला किया है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में शनिवार यानी 21 नवंबर से हर दिन रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। राज्य में 8वीं तक के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।


गुरुवार को राजधानी भोपाल में कोरोना के 425 मामले सामने आने और इंदौर में 313 मामलों के साथ कोरोना की तीसरी लहर आने के बाद मुख्यमंत्री ने कोरोना पर बैठक बुलाई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया था।


नाइट कर्फ्यू पर फैसला कलेक्टर लेंगे जिन शहरों में कोरोना का 5% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है, वहां रात 10 से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू रहेगा। 5% पॉजिटिविटी रेट यानी कोरोना के हर 100 टेस्ट में 5 टेस्ट पॉजिटिव पाए जाएं। ऐसे जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद वहां के कलेक्टर नाइट कर्फ्यू लगाने के बारे में आखिरी फैसला लेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post