Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

The collector gave instructions to the officers in the meeting for food adulteration campaign.

अलीराजपुर । कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में खाद्य पदार्थों में मिलावट मुक्ति अभियान के तहत बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम चन्द्रोखर आजाद नगर श्री राके परमार, एसडीओपी श्री धीरज बब्बर, पीओ डूडा, सिविल सर्जन, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारगण सहित खाद्या विभाग, नापतोल विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने निर्दे दिए कि त्योहारों के मद्देनजर आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिचित हो यह सुनिचित कराया जाए। त्योहार के मद्देनजर एक्सपायरी, दुषित खाद्य सामग्री का विक्रय ना हो इसके लिए सघन जांच अभियान चलाया जाए। बाजारों में उपलब्ध हो रहे मावा, दुग्ध, मिठाईयां, नमकीन की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिचित हो इसके लिए सघन जांच अभियान चले। बाजार में दूषित, मिलावटी एवं अमानक स्तर की खाद्य सामग्री अथवा कोल्डीक्स का विक्रय ना हो यह सुनिचित कराया जाए। साथ ही इसके लिए जिले की सीमाओं पर स्थित चैक पोस्टों पर भी सघन मानिटरिंग की जाकर निगरानी की जाए। 


उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में उक्त अभियान के तहत सघन और लगातार मॉनिटरिंग की जाए। खाद्य विभाग सेम्पल ले। उन्होंने निर्देश दिए कि पटाखा दुकान स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हो। बैठक को पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने भी संबोधित करते हुए त्योहार के मद्देनजर कानून व्यवस्था हेतु किये जाने वाले प्रबंधों संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



Post a Comment

Previous Post Next Post