अग्रि भारत समाचार से गोपाल तेलगे की रिपोर्ट
निसरपुर । जनजाति विकास मंच, डही के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जयन्ती को "जनजाति गौरव दिवस" के रूप में मनाने का आह्वान किया गया। इस हेतू विभिन्न गांवों में छोटी छोटी नुक्कड़ सभा के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाकर विभिन्न गांव मे आज वाहन रैली निकाली गई, बड़दा, फिफेड़ा, गाजगोटा, अतरसुमा होते हुए डही नगर में रैली का समापन हुआ।बिरसा अत्यन्त स्वाभिमान व निर्भीक थे,मुगल आक्रांता व ईसाई मिशनरियों के खिलाफ जंग लड़ी थी।राणा पुंजा भील, वीर टंटीया मामा,रानी दुर्गावती, भीमा नायक आदि असंख्य महायोद्धा हिन्दू धर्म, संस्कृति, देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया।मंच के जिला प्रमुख कैलाश डावर ने कहा कि बिरसा मुंडा के जीवन चरित्र को गांव गांव में हर नागरिक बंधु, माता बहने, बच्चे और आम समाज को इनके जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए, बिरसा कहते थे अंग्रेज शासक और पादरी मिलकर इस देश को भृष्ट कर रहे हैं, हमारी शिखा जनेऊ की जगह क्रास टांगना चाहते हैं, मगर दुश्मनों के सपनों को साकार नही होने देंगे।इस अवसर पर जनजाति विकास मंच के जिला प्रमुख कैलाश डावर नलवान्या, जनपद पंचायत अध्यक्ष जयदीप पटेल,नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश कन्नौज,रेलसिंह रावत,दिनेश जी, सुरेश मुझाल्दा, डोगरसिह, कमल आदि उपस्थित थे।
Post a Comment