अग्रि भारत समाचार से सरदार सिंह देसाईकी रिपोर्ट
कुक्षी । विकासखंड की ग्राम पंचायत हर गांव विकसित हो, ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो किंतु पंचायतों में बैठे जिम्मेदार जमकर शासन की योजनाएं लुफ्त में ले रहे हैं। हम बात कर रहे हैं बिरलाई ग्राम पंचायत की जहां भ्रष्टाचार की पोल ग्रामीणों द्वारा पंचायत का भ्रष्टाचार सामने लाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से निकाली।
अब ग्राम पंचायत बिरलाई में सीसी रोड निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया यहां सरपंच व सचिव द्वारा वर्ष 2017 में ही सीसी रोड का अधूरा निर्माण किए फर्जी बिल लगाकर पूरी राशि अपहरण कर ली गई। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इस फर्जी निर्माण का मामला सामने आया है यहां बिरलाई ग्राम पंचायत मैं वर्ष 2017 में सीसी रोड निर्माण का कार्य होना था वह कार्य अभी तक नहीं हुआ है।
गंदगी के कारण दंश झेल रहे ग्रामीण
पंचायत ने ग्रामीणों की परेशानी को देखकर सीसी रोड निर्माण कर कीचड़ और गंदगी से निजात दिलाने के नाम पर लाखों रुपए का निर्माण कार्य स्वीकृत किया लेकिन सीसी रोड नहीं बनने से मार्ग पर कीचड़ और गंदगी हो रही जिसमें ग्रामीणों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है साथी देश में चल रही कोरोना महामारी से गंदगी की वजह बीमारियों का भय भी बना हुआ है। वर्ष 2019 में सीसी रोड के अधूरे निर्माण हेतु जनसुनवाई में शिकायत भी दर्ज करवाई थी शिकायत के बाद कुछ कार्य किया और उसके बाद भी अधूरे निर्माण की बात देखकर अभी वह निर्माण अधूरा ही रह गया शासन की योजनाओं पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है ऐसा नहीं है कि मामले की जानकारी जनपद पंचायत अधिकारियों को नहीं हो वास्तविक से रूबरू होने की बाद भी अधिकारियों द्वारा भ्रष्टों का संरक्षण दिया जा रहा। इस मामले में जिम्मेदार ग्राम पंचायत के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होना समक्ष से परे हैं।
Post a Comment