Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भरत समाचार से गोपाल तेलगे की रिपोर्ट

Sarfire Ashiq shot a young woman sitting in a car in Narmada Nagar. He also fired on himself, both being treated in the injured Barwani.

निसरपुर । मंगलवार सुबह 10:45 बजे गणपुर चौकड़ी के आगे बड़वानी रोड पर नए पेट्रोल पम्प के पहले करन पिता मंशाराम मानकर, जाति पिछड़ा वर्ग, उम्र करीब 32 वर्ष, निवासी नर्मदानगर ने पल्लवी पिता दिलीप सोलंकी जाति भिलाला, उम्र करीब 22 वर्ष नि नर्मदानगर को देसी पिस्टल से गोली मारी फिर स्वयं को गोली मार ली। दोनों घायल को उनके परिजनों द्वारा जिला अस्पताल बड़वानी भेजा गया है। 


पीड़िता पचोर जिला राजगढ़ में आरक्षक के पद पर पदस्थ होना ज्ञात हुआ है मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता पल्लवी की शादी कहीं और होने वाली थी तथा करण का उससे पूर्व में प्रेम प्रसंग था। निसरपुर पुलिस द्वारा मामले की जानकारी में जुटी है। निसरपुर पुलिस चोकी प्रभारी नरपत जमरा एव एस आई जितेंद्र नरवरिया आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post