Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से फरहान कपड़िया की रिपोर्ट

The Chief Minister performed cow-worship, worship of cow-sanctuary in Salaria for state and world welfare.

आगर मालवा । रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश एवं विश्व कल्याण के लिए  आगर मालवा जिले के सुसनेर के समीप सालरिया में बनाए गए गौ-अभ्यारण्य में गौ-पूजन किया। गोपाष्टमी के पर्व के अवसर पर गौ-पूजा उपरांत मुख्यमंत्री चौहान ने सभी को गोपाष्टमी की शुभकामनाएँ भी दीं।

सालरिया अभयारण्य में गौ-पूजा सुसनेर के पंडित बालाराम व्यास के सानिध्य में की गई। इस दौरान जानकारी दी गई कि गोपाष्टमी पर्व पर गौ-पूजन का विशेष महत्व है। भगवान श्री कृष्ण द्वारा आज ही के दिन प्रथम बार गाय चराई गई थी। यह मुहूर्त महर्षि शांडिल्य द्वारा निकाला गया था। तब से प्रतिवर्ष गोपाष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। पूजन अर्चन में पंडित दिलीप देशमुख, पंडित शिव नारायण व्यास, पंडित विशाल व्यास, पंडित मुकेश व्यास और पंडित लखन व्यास द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार किया गया। पूजन में सर्वप्रथम स्वस्ति वाचन किया गया, इसके पश्चात गौरी गणेश पूजन, रूद्र पूजन , गोपाल पूजन और 11 गायों का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधिपूर्वक पूजन किया।

गौ पूजा के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने अभयारण्य परिसर में गौ निर्मित उत्पादों की निर्माण इकाई का अवलोकन भी किया। इस दौरान पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्रसिंह सिसौदिया, स्वामी श्री अखिलेश्वरानंदजी, डॉ अवधेश पुरी जी महाराज, पूर्व अध्यक्ष गौ-संवर्द्धन बोर्ड एवं पूर्व राज्य सभा सदस्य मेघराज जैन, सांसद देवास-शाजापुर महेन्द्र सिंह सोलंकी, सांसद राजगढ़ रोड़मल नागर, विधायक सुसनेर विक्रम सिंह राणा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गौ सेवा से जुड़े अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


मुख्यमंत्री चौहान ने निर्माण कार्यां का भूमि-पूजन किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को आगर-मालवा जिले के गौ-अभ्यारण्य सालरिया में 36 लाख 55 हजार के 5 निर्माण कार्यां का भूमि-पूजन किया। भूमि-पूजन कार्यां में नवीन तालाब कामधेनु फरसपुरा, सेमली के रास्ते पर फरसपुरा चेकडेम निर्माण कार्य, डगआउट पौण्ड निर्माण अनुसंधान केन्द्र के पास एवं आवासीय परिसर के पास गौ-अभ्यारण्य फसरपुरा तथा गौ-शाला के रास्ते के पास कन्टूर ट्रेंच निर्माण कार्य शामिल है।


Post a Comment

Previous Post Next Post