अग्रि भारत समाचार से जुजर अली बोहरा की रिपोर्ट
मेघनगर । पिछले दिनों झाबुआ जिले के झकनावदा के प्रसिद्ध सिंघेश्वर धाम प्रांगण में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग व न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वाधान 2020 दीपावली मिलन समारोह एवं कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया
आयोजन के मुख्य अतिथि न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र बिलरवान एवं अतिथियों के रूप में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन,
कार्य वाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बिलरवान, प्रदेश सलाहकार आनंद श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष अली असगर बोहरा उज्जैन संभागीय अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सेन, झाबुआ जिला प्रभारी रेखा भूरिया, वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल राठौड़ आदी उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम समस्त अतिथियों ने श्रृगेश्वर महादेव धाम मैं विराजित बाबा महाकालेश्वर के दर्शन वंदन व पूजन अर्चना कर संगठन के सदस्यों द्वारा मंचासीन पदाधिकारियों का साफा दुपट्टा एवं महाकाल की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया।
आयोजन में धार जिले की प्रसिद्ध गायिका सुश्री वर्षा कुमावत ने मां शारदा वंदना, गणेश वंदना से आयोजन का श्री गणेश किया।
आयोजन में भोपाल से आये संतोष पुष्पद प्रदेश कोषाध्यक्ष ,सतीश सैनी प्रदेश सचिव, मुकेश बैरागी भोपाल संभाग अध्यक्ष, पवन शर्मा राजगढ़ जिला अध्यक्ष, लोकेश पुष्पद संभागीय प्रभारी भोपाल एवं अंकित राय का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
इनकी सेवांए सराहनीय है
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते एक और पूरा देश संक्रमण से जूझ रहा था इस बीच स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा सराहनीय सेवा दी गई थी उसी को देखते हुए कोरोना योद्धा के रूप में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, पुलिस विभाग के कर्मचारियों, सफाई कर्मियों, बैंक कर्मियों, समाजसेवियों,
पत्रकारों एवं ग्राम पंचायत सचिवों का कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मान किया गया।
इनका हुआ सम्मान
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के मध्य प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट (जैन), कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष पवन नाहार, संभागीय उपाध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा व न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ राष्ट्रीय के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र जी बिलरवान, प्रदेश अध्यक्ष दीपक जी बिलरवान, मध्यप्रदेश सह सचिव मनीष कुमट (जैन) ,पेटलावद तहसील उपाध्यक्ष संजय व्यास, मेघनगर रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष पंकज राका, कल्याणपुरा के वरिष्ठ पत्रकार धीरज बुंदेला, मेघनगर के वरिष्ठ पत्रकार व मुस्लिम कमेटी के सदर रहीम शेरानी हिंदुस्तानी का पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शाल साफा एवं उपहार भेट कर सम्मानित किया।
यह थे उपस्थित
कांतिलाल कोटड़िया, देवेंद्र बैरागी,जितेंद्र राठौड़,राजेश काँसवा,पारस कोटडिया जैन, हेमेंद्र जोशी, परीक्षित सिंह राठौर, मनोहर सिंह सेमलिया, राजेन्द्र मिस्त्री,आरती गहलोत,पीयूष राठौड़,राकेश लछेटा,
प्रद्युमन बैरागी,कृष्णा चौहान,भावेश चौहान,नावेद रजा खान, मुकेश वसुनिया,केशव ठाकुर,अनिल जैन,चरण सिंह लववंशी,योगेश लोहार,चंद्रशेखर राठौर,नरेंद्र राठौड़,आनंद सोलंकी,विकास जोशी,दौलत गोलानी, चिराग नाहर,राजेश डामोर,रहीम शेरानी,उत्तम गहलोत,शुभम कोटड़िया,गोलू बर्फा,प्रेम पंडित नारायण जी,कृष्णा कुमावत,पर्वत भाई, कृष्णा लच्छेटा, आर्यन मिस्त्री उपस्थित थे।
Post a Comment