Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Bhanu Bhuria nominated District Conservator of Village Employment Assistants Association.

थांदला । नगर में जिलेभर के ग्राम पंचायतो में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक ने थान्दला नवीन कृषि उपज मंडी में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष भारतसिंह राठौर द्वारा की गई। उक्त बैठक में संगठन की आगामी मांगो को लेकर व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन बेहतर तरीके से करने नियमितीकरण आदि मांगो पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वानुमति से भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया को ग्राम रोजगार सहायक संगठन का जिला संरक्षक मनोनीत किया गया। ज्ञात हो की गत दिनों भानू ने संगठन के जिला अध्यक्ष राठौर और साथियो को जिला स्तरीय समस्याओ और मांगो को लेकर भोपाल में पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्रसिंह सिसौदिया से मुलाकात करवाई थी। उक्त बैठक में थान्दला के पूर्व विधायक कलसिंह भाबर ने भी मार्गदर्शन दिया । बैठक में युवा मोर्चा जिला महामंत्री संजय भाबर लक्ष्मणसिंह बारिया ग्राम रोजगार सहायक संगठन के जिला उपाध्यक्ष गजराज सिसोदिया, झाबुआ ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेन्द्र भुरिया, थान्दला संगठन मंत्री राजेश मुणिया व सभी ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष कार्यकरणी के पदाधिकारीगण व जिले भर से ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे।





Post a Comment

Previous Post Next Post