Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार धार

Petrol should not be given to the drivers without masks ... Collector Mr. Singh.

धार । जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड-19 के लिए सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए कि सभी विभागों में थर्मल स्केनर मशीन, सेनेटाईजर तथा आवश्यक उपकरण का उपयोग किया जाए। अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ कार्यालय में आने वाले नागरिकों को भी थर्मल स्केनर से स्केन किया जाए। कार्यालय प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि अपने अधीनस्थ कार्यालय में भी थर्मल स्केनर व सेनेटाईजर का उपयोग किया जाए। आगामी दिनों में अपर कलेक्टर द्वारा कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होने निर्देश दिए कि सभी जनपदों व नगर पालिका में एसएचजी के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में निर्धारित दर में मास्क उपलब्ध कराए जाए। 


बैठक में श्री सिंह ने सभी विभागवार लंबित प्रकरण की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन प्रकरणों का निराकरण शीघ्र किया जाए। बैठक में उन्होने समाधान ऑनलाईन के लिए चयनित प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि आगामी 27 नवम्बर को इस संबंध में एक बैठक आयोजित की जाए। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना अंतर्गत प्रसूति सहायता राशि, राज्य बीमारी सहायता से संबंधित शिकायतों पर चर्चा की और निर्देश दिए इन शिकायतों का शीघ्र निराकरण किया जाए। श्रम विभाग इन शिकायतो पर विशेष ध्यान दे और आवश्यक होने पर जनपद स्तर पर बैठक आयोजित कर इन शिकायतों को निराकृत करे।


बैठक में श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कृषि विभाग का अमला सोसायटियों में जाकर निरीक्षण करे साथ ही कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ आगामी 3 दिनों में सतत् कार्यवाही की जाए। उन्होने नवीन पात्रता पर्चीधारी हितग्राही को खाद्यान्न वितरण एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संबध में चर्चा कर अधिकारियों को यह कार्य समयसीमा में पूर्ण करने के लिए कहा। श्री सिंह ने खाद्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पेट्रोल पम्प संचालकों की बैठक आयोजित कर उन्हें अवगत कराएं कि बिना मास्क के वाहन चालको को पेट्रोल नहीं दिया जाए साथ ही पम्प पर भी मास्क की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था रखी जाए। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा, अपर कलेक्टर श्री एसएस सोलंकी सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post