अग्रि भारत समाचार से प्रितेश जैन की रिपोर्ट
बामनिया । बामनिया से दाहोद जाने वाले यात्रियों के लिए आशीष बस द्वारा बामनिया से दाहोद बस दिनाँक 24 नवंबर 2020 से शुरू की जा रही है यह बस सुबह 8 बजे बामनिया से चलकर 8.15 बजे पेटलावद 8.30 बजे रायपुरिया से कल्याणपुरा होती हुई नॉनस्टॉप दाहोद 10.45 बजे पहुँचेगी ! दाहोद से वापसी 3.30 बजे रिधम अस्पताल (जय गोपाल ऑफिस) के पास से चलेगी, पेटलावद शाम 5.30 पर आयेगी एवं बामनिया 5.45 बजे पहुँचेगी
बुकिंग हेतु इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
9981903976, 7987386987
Post a Comment