अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊद की रिपोर्ट मो.न.9893790186
आलीराजपुर । क्षेत्र के विभिन्न गांवों के फलियों में अभी भी पर्याप्त वॉल्टेज के साथ ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण ग्रामीणों को सिंचाई सहित घरेलु कार्य में परेशानियों का सामना करना पडता है। मेरा प्रयास है कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और हर घर में आदिवासी ग्रामीणों को पर्याप्त वॉल्टेज के साथ बिजली मिले। जिससे उनका जीवन खुशहाल हो सके। इसके लिए मै लगाता प्रयासरत हुं। ये बात विधायक मुकेश पटेल ने नानपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवो में 31 लाख रूपए से अधिक की लागत से स्थापित विद्युत डीपी का लोकार्पण ग्रामीणों से करवाने के दौरान कही। इस दौरान कांग्रेस नेता कैलाश चौहान, विक्रम भाई, प्रकाश, दिलीप पटेल, बापूसिंह, मनीष जैन, सिराज भाई सहित कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन मौजूद थे। विधायक पटेल ने ग्राम मयाला, कोदला, नानपुर, फाटा सहित अन्य गांवो में विधायक निधी, अजजा बस्ती विकास और जनभागीदारी से 31 लाख 13 हजार रूपए की लागत से स्थापित विद्युत डीपी के शुभारंभ के दौरान ग्रामीणों से कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। यदि भाजपा नेताओं के दबाव में अधिकारी जनता के लिए किए जाने विकास कार्यो में रोडा अटकाएंगे तो हम जनता के हित में जनता के साथ सड़क पर उतरकर आवाज उठाएंगे। कोई भी विकास कार्यो को अवरूद्ध करने का प्रयास करेगा तो जनता करारा जवाब देगी।
बुजुर्गो का किया सम्मान, छाया उत्साह इस दौरान विधायक पटेल ने इन गांवो में बुजुर्गो को पुष्पमाला पहनाकर शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। इन गांवों के विभिन्न फलियों में पर्याप्त वाल्टेज के साथ बिजली मिलने की खबर सुनते ही ग्रामीणों में उत्साह छा गया। इस दौरान विधायक पटेल ने ग्रामीणों से पेंशन, राशन सहित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी ली।
Post a Comment