Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जिला संवाददाता कादर शेख की रिपोर्ट

MLA Vir Singh Bhuria launched the new DP.

थांदला । क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरीया ने ग्राम मियाटी के नागरिकों की मांग पर गांव मे नवीन डीपी का शुभांरभ किया। डीपी लग जाने से ग्रामीणों को आ रही वोल्टेज समस्या से निजाद मिलेगी। डीपी के लगने से ग्रामीणों में हर्ष है।

उल्लेखनीय है कि उक्त क्षेत्र के ग्रामीण किसान लंबे समय से वोल्टेज समस्या से जुझ रहे थे। वोल्टेज समस्या के कारण कई गरीब किसानों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए थे। वही सिंचाई के लिए किसानों को काफी मशक्कत करना पड़ती थी। लेकिन डीपी लग जाने से ग्राम मियाटी के नागरिकों को सिंचाई के लिये पर्याप्त बिजली मिल पाएगी। इस अवसर पर विधायक भूरिया ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास मे कोई कसर नही छोड़ेंगे। नागरिकों की समस्यायो का त्वरित निराकरण करने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, युवा नेता जसवंतसिंह भाबर, सरपंच रालु वसुनिया, कालु भगत, रूसमाल मईडा आदि कार्यकर्तागण उपस्थित थे।





1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post