Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

Provincial Teachers Association District Women's Unit celebrated Deepavali Milan.

आलीराजपुर । नगर में प्रांतीय शिक्षक संघ जिला महिला इकाई ने दीपावली के शुभ अवसर पर कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए दीपावली मिलन समारोह मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती संगीता चावड़ा के द्वारा मां सरस्वती की वंदना के साथ प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती संगीता (भँवर) चौहान व मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू सिसोदिया ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती का पूजन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती संगीता चौहान (भँवर), मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू सिसोदिया का श्रीमती ललिता राठौड़ और मीरा चौहान ने पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया।

श्रीमती संगीता चौहान(भँवर) ने अपने उद्बोधन में प्रांतीय शिक्षक संघ के कार्यों की प्रशंसा व्यक्त की। श्रीमती अंजु सिसोदिया ने अनुकंपा नियुक्ति एवं एक जुट होकर कार्य करने पर बल दिया।प्रदेश संगठन प्रभारी श्रीमती पूर्णिमा  व्यास ने पुरानी पेंशन बहाली पर बल देते हुए, सेवानिवृत्त शिक्षकों की पीड़ा को व्यक्त किया।

जिला अध्यक्ष श्रीमती विद्या बंडोर  ने कोविड-19 के बारे में जन जागरूकता पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम के पश्चात अल्पाहार का आनंद लेते हुए सभी ने एक दूसरे को दीपावली और नूतन वर्ष की बधाइयां दी। कार्यक्रम का संचालन सुश्री रितु सोलंकी ने किया । इस अवसर पर श्रीमती नैना परिहार ,कीर्ति राठौड़, विजया चौहान भी उपस्थित रहे।आभार श्रीमती हमीदा खान ने माना।




Post a Comment

Previous Post Next Post