अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट
कुक्षी । जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) कुक्षी के द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम से अनुविभागीय अधिकारी महोदय कुक्षी को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के 40% वनों को 30 साल के लिए निजीकरणक करने का जो निर्णय लिया गया एवं वर्तमान सरकार ने आदिम जाति कल्याण विभाग का नाम जनजाति कार्य विभाग किया गया जिसे पुनः नाम बदल दिया उसे पुनः आदिम जाति कल्याण विभाग किया जाएं जिसको लेकर जयस युवाओं ने प्रदेश स्तरीय आज जिला मुख्यालय तहसील मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा गया जिसमे आज जयस कुक्षी जयस युवाओं ने भी अपना SDM महोदय का ज्ञापन सोपा जिसमे उपस्थित जयस प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा, जयस प्रदेश महासचिव गेंदालाल रणदा, रविराज बघेल इंदौर संभाग जयस अध्यक्ष, रमेश मंडलोई कुक्षी जयस कॉलेज अध्यक्ष, पीयूष कन्नौज कमल बामनिया संजय रणदा राकेश मुजाल्दे, विकास मंडलोई, सरदार देसाई, अश्विन सोलंकी, हितेश कन्नौज, सुनील मंडलोई, राजू निगवाल ,मोहन मुजाल्दा, सौरभ पटेल , शुभम मंडलोई, गौरव अलावा, गोलू माली व जयस साथी उपस्थित थे।
Post a Comment