Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से संसदीय क्षेत्र रिपोर्टर संदीप बरबेटा की रिपोर्ट

Indore Pune Express L.H.B. Will go by rake

रतलाम । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल इंदौर से पुणे के मध्‍य चलने वाली गाड़ी संख्‍या 02944/02943 इंदौर-पुणे–इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस एल.एच.बी. रेक से चलेगी। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा एवं संरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए पुराने आईसीएफ कोच के स्‍थान पर एल.एच.बी. रेक का उपयोग किया जा रहा है। इसी संदर्भ में गाड़ी संख्‍या 02944/02943 इंदौर पुणे इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस के दोनों रेक को एल.एच.बी. में बदला जा रहा है। गाड़ी संख्‍या 02944 इंदौर पुणे स्‍पेशल एक्‍सप्रेस दिनांक 26.11.2020 से तथा गाड़ी संख्‍या 02943 पुणे इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 27.11.2020 से एल.एच.बी. रेक से चलेगी।

एल एच बी रेक में एक सेकेंड एसी, पांच थर्ड एसी, दस स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। गाड़ी संख्‍या 22941/22942 इंदौर जम्‍मुतवी इंदौर साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस का नियमित परिचालन आरंभ होने पर एच.एच.बी. रेक से ही चलेगी।




Post a Comment

Previous Post Next Post