अग्रि भारत समाचार से डॉ. हितेंद्र खटेडीया की रिपोर्ट
रंभापुर । राजस्थान के डूंगरा भाटखेडी में अखिल भारतीय लबाना समाज द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में फाईनल मैच मध्यप्रदेश की दो टीमों भोपाल ओर झाबुआ की विराटीयन टीम रम्भापुर के बीच हुआ। जिसमें विराटीयन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भोपाल टीम को 150 रनों का स्कोर दिया। जिसको भोपाल टीम पार नही कर पाई। विराटीयन टीम फाईनल मैच में प्रथम आने पर आयोजन समिति की ओर से 21 हजार रुपये राशि दिये गये एंव ट्रॉफी ओर प्रमाण पत्र प्रोत्साहन के रुप मे दोनो टीमों को दिये गये। लव सेना के राष्ट्रीय महामंत्री विवेक घोती और प्रदेश महासचिव प्रशांत टगरिया और रंभापुर इकाई अध्यक्ष नरेंद्र दातला ओर अन्य लव सेना के सभी पदाधिकारियों द्वारा बधाई दी गयी रंभापुर क्षेत्र के सभी खेल प्रेमियों के द्वारा सभी खिलाड़ियों को बधाई दी गई।
Post a Comment