अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
इंदौर। संस्था गो-सेवाभारती द्वारा गोपाष्टमी पर्व का आयोजन राम मंदिर पंचकुईया गोशाला में महामंडलेश्वर श्री लक्ष्मणदासजी महाराज के सानिध्य में एवं परम गोभक्त श्री अशोकजी गुप्ता, डॉ.कोशलकिशोरजी पांडे व सुरेश पिंग्ले के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। संस्था के महामंत्री राजेन्द्र असावा एव प्रचार प्रमुख बुरहानुद्दीन शकरूवाला ने बताया कि इस अवसर पर गोमाता का पूजन, महाआरती व गोशाला में गो सेवा कर गोमाता को गुड़ व चारे का गोग्रास अर्पण किया गया साथ ही 54 वर्ष पूर्व गोपाष्टमी पर दिल्ली में गोभक्तो द्वारा गोहत्या बंदी हेतु आयोजित आंदोलन में शहीद हुवे सेकड़ो गोभक्तो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर अशोकजी गुप्ता ने केंद्र सरकार से गौहत्या पर पाबंदी लगाने की मांग की। कोशलकिशोर जी पांडे ने गो केबिनेट बनाने हेतु मध्यप्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। बड़ी संख्या में गोभक्त उपस्थित थे। संस्था के कार्यो की एव गोसेवा प्रकल्पों की जानकारी कार्य.अध्यक्ष सुरेश पिंगले ने दी अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन कैलाशचंद्र खंडेलवाल ने किया आभार विष्णु गोयल ने माना।
Post a Comment