Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट

Annakoot Festival at Neelkantheshwara Temple Bad Chok.

अलीराजपुर । जिले की ग्राम नानपुर में प्रति वर्ष गोपाष्टमी को माली समाज और मंदिर समिति की ओर  से यह महोत्सव   मनाया जाता है  निलकण्डेश्वर महादेव मंदिर को आकर्षक फूल मालाओं से सजाया जाता है ! आरती ओर छप्पन भोग की प्रसादी का लाभ हर वर्ष रणछोड़ राठौर पान वाले परिवार की ओर से लिया जाता है ! माली समाज अध्यक्ष  गजानंद (मनीष)माली ने बताया कि बढ़  चोक में मंदिर में  आयोजन समाज और मंदिर समिति की ओर से   बड़े धूम धाम से मनाया जाता है। मंदिर पुजारी अखिलेश शर्मा ने कहा कि यह मंदिर अति प्राचीन व साक्षात  है सभी भक्तों की मनोकामनाये मंदिर में पूरी होती है ! मंदिर समिति से जुड़े सभी भक्त सुबह से ही इस पुण्य कार्य मे जुट  जाते है समाज जनो की ओर से सब्जी भरपूर मात्रा में आ जाती है! आरती 4 बजे होती है उसके पश्चात आतिशबाजी ओर बढ़ में सभी को सार्वजनिक रूप से  अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया जाता है। हितेंद्र माली राकेश जैन विजय वाणी हेमराज माली धर्मेन्द्र माली डॉ देवेंद्र माली इंदौर अनिल माली धनराज माली  घनश्याम माली तेजमल माली राजेश माली तोलाराम माली सतीश मालीआदि समाज जनो का सहयोग रहता है ।

साथ ही गोपाल गोशाला में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है प्रति वर्षानुसार गऊ माताओ के लिए पंडित कमल किशोर जी नागर के मार्ग दर्शन में कथा का आयोजन किया जाता है  गोपाल गोशाला के कैलाशचंद्र  शर्मा ने बताया कि अपने परिवार सहित  कथा का श्रवण करे !ओर आरती प्रसादी का पुण्य लाभ लेवे ।





Post a Comment

Previous Post Next Post