Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार खंडवा डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी के साथ शेख आसिफ की रिपोर्ट

Discussed with the Collector about the Divyang Rights Act.

खंडवा । मध्य प्रदेश विकलांग मंच  जिला खंडवा के पदाधिकारी ने की जिलाधीश महोदय से दिनांक 24, 11, 2020 दिन मंगलवार को जिलाधीश महोदय के समय मिलने पर सायं 5:15 बजे जिलाधीश महोदय से मुलाकात किया जिसमें 15 सितंबर 2020 को दिए गए ज्ञापन पर चर्चा एवं साथी साथ दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के इंप्लीमेंटेशन पर चर्चा हुई यह मीटिंग 10 मिनट चली जिसमें इन मुद्दों पर चर्चा हुई विकलांग जनों के लिए खाद्य परची ट्राई मोटरसाइकिल का रिपेयरिंग होना सामाजिक न्याय विभाग में रैंप निर्माण मुख्यमंत्री कन्यादान की राशि को लेकर एवं एवं पूर्व में एलेन को द्वारा चेन्नई किए गए विकलांगों के लिए शिविर तुरंत लगवाने की मांग इसके साथ ही साथ दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 का इंप्लीमेंटेशन थानों में विकलांग जनों की समस्याओं को लेकर एफ आई आर दर्ज होना अधिकारियों को दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 की जानकारी होना इन सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें जिलाधीश महोदय के द्वारा मंच को आश्वस्त किया गया जिसमें पहला मुद्दा जो राशन का था उस पर उन्होंने तुरंत विकलांग व्यक्ति का नाम एवं राशन की दुकान की लिस्ट बनाने के लिए कहा गया दूसरा ट्राई मोटरसाइकिल के लिए हमारे द्वारा मंच के द्वारा निराश्रित फंड का उपयोग कर साइकिल रिपेयर करने की बात कही गई थी जिस पर उन्होंने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए रिपेयर करने के लिए उन्होंने तुरंत लिस्ट मांगी है शिविर को लेकर के उनके द्वारा कहा गया है कि हम तुरंत इसकी फाइल मंगवा कर तुरंत शिविर लगवाने की प्रस्ताव को जल्दी करेंगे शिविर जल्दी लगवा आएंगे जिससे विकलांग जनों को उपकरण प्राप्त हो सके तीसरा मुख्यमंत्री कन्यादान की राशि को लेकर के धन्यवाद दिया मंच ने लेकिन जो राशि प्राप्त हुई उसमें संगठन को भी राशि प्राप्त नहीं हुई उसको लेकर के उन्हें अवगत कराया गया तो उनके द्वारा तुरंत नगर निगम को कहने के लिए कहा गया है और रैंप निर्माण को लेकर के सीओ साहब को तुरंत कहा गया है कि क्या वहां पर नहीं है तो तुरंत बनवाया जाए उसके बाद उनके द्वारा हमारे द्वारा जिलाधीश महोदय को दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 की धाराओं को बताते हुए कहा गया कि शासन के पास में शासन को जानकारी ही नहीं होती है कि दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 एच डी एम साहब तहसीलदार साहब के पास हमें जानकारी लेकर जाना होता है या समस्या को लेकर जाना होता है तो उन्हें ही दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 की जानकारी नहीं है थानों में एफ आई आर दर्ज नहीं होती है तो एसपी साहब एवं सभी अधिकारियों के साथ में सामाजिक न्याय विभाग से मिलकर के एक सम्मिलित बैठक करने के लिए तुरंत उन्होंने कहां है एवं थानों में विकलांग जनों की धाराओं का अवलोकन करते हुए उनकी एफ आई आर दर्ज हो इसको लेकर के उन्होंने तुरंत कहां है जिससे कि हमारी समस्याओं का समाधान हो सके मंच को इन सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने आश्वस्त किया और मंच को अवगत कराने के लिए तुरंत उन्होंने कहा है जिसमें जिलाधीश महोदय के साथ में अपर कलेक्टर मैडम एवं सीईओ जिला पंचायत शामिल हुए मंच के पदाधिकारियों में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आनंद मालाकार मीडिया प्रभारी रजाक खान जिला सचिव रीना गूगल एवं कोषाध्यक्ष श्रीमान मनोज भाई इकले शामिल हुए।




Post a Comment

Previous Post Next Post