अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । स्थानीय स्वयं भू -माता मंदिर देवीगढ़ में जनजाति विकास मंच का दीपावली मिलन समारोह संपन्न हुवा जिसमे जनजाति विकास मंच द्वारा चलाये जा रहे जनजाति जागरण के कार्य की समीक्षा की गयी जिसके प्रथम सत्र के अतिथि श्री खीमा जी डामोर, श्री शांतु जी बारिया, श्री गेंदालाल जी भाबर थे जिसमे जनजाति गौरव दिवस व महापुरषों के जयंति कार्यक्रम की समीक्षा व अनुभव कथन हुए। समारोह में गांव के तड़वी, पटेल को साफा पगड़ी बांध कर सम्मानित भी किया गया। जनजाति समाज के गायणे गाने वाले रावळो को भी साफा पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया।
समारोह के समापन सत्र में जनजाति समाज के संरक्षण व संस्कृति के जागरण के लिए बाते करते हुए श्री रूपसिंह जी गरवाल, श्री संजय जी भाबर, श्री बाहदुर जी भगत द्वारा किया गया। समारोह में श्री रूपसिंह जी सिंगाड, श्री मोहन जी सिंगाड, श्री कलसिंह जी भाबर, श्री तेरसिंह जी पारगी, श्री बाबू जी चौहान, श्री दिलीप जी मुनिया, श्री सुरेश जी बिलवाल, श्री प्रेमसिंह जी मुणिया, श्री कानुसिंह जी डामोर, श्री मुकेश जी सेहलोत, श्री, मन्नू जी डामोर, श्री मालसिंह जी भगत, श्री बलवीर जी सिंगाड, श्री प्रदीप जी गणावा, श्री अर्जुन जी डामोर, श्री जोसफ जी डामोर, श्री दिनेश जी चारेल, श्री हेमचंद जी सिंगाड, श्री प्रताप जी बारिया,श्री सुजीत जी भाबर, श्री अशोक जी अरोरा, श्री गोलू जी उपाध्याय, दुर्गेश जी मुणिया आदि उपस्तिथ थे। समारोह का संचालन श्री प्रकाश जी गरवाल ने किया आभार श्री तेरसिंह जी पारगी ने माना ।
Post a Comment