Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जुजर अली बोहरा

Deepawali meeting ceremony celebrated by Gram Panchayat Bedwali Sarpanch.

मेघनगर । नगर के समीप बसे ग्राम बेड़ावली में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया यह आयोजन एनआरएल कार्यालय के हाल में आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच बाबू मचार, विशेष अतिथि के रूप में पत्रकार दशरथ सिंह कट्ठा,सुनील डाबी, भूपेंद्र बरमण्डलिया की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई अतिथियों के स्वागत के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे , अध्यक्ष गंगा बारिया ने कहा कि दीपावली मिलन समारोह का आयोजन इस को लेकर काफी समय से विचार चल रहा था उसके बाद दीपावली मिलन समारोह का आयोजन रखा गया ताकि हम आपस में स्नेह और आत्मीयता से रहे अपने मन मे द्वेष की भावना निकालकर आपसी प्रेम भाईचारे से रहे, कार्यकम को सम्बोधित करते हुवे सरपंच बाबू भाई मचार ने कहा कि हमे इस बात की खुशी है कि आज नारी समूह बनाकर आत्मनिर्भर बनकर सशक्त बन रही है । आज दीपावली मिलन समारोह का आयोजन इस लिए रखा गया ताकि हम एक दूसरे से मिले सभी को दीपावली की बधाई दे कोरोना काल में एक दूसरे से सम्पर्क भी नही हो पाया था आज हम सब दीपावली मिलन समारोह के माध्यम से सभी को एक दूसरे से मिलना और दीपावली शुभकामनाएं देने के लिए जो आयोजन किया गया वह वास्तव में काबिले तारीफ है इस आयोजन में 32 महिला समूह के अध्यक्ष, सचिव के अलावा सद्भावना ग्रुप के अध्यक्ष सचिव ,सदस्य भी मौजूद रहे साथ ही बेड़ावली ग्रामवासी भी मौजूद रहे इस अवसर पर सभी को मिठाई बाटकर दीपावली की शुभकामनाएं दी गई मिलन समाहरो में भाजपा नेता प्रताप बारिया,भारत सिंह दातला,ग्राम पंचायत सचिव ताराचंद बोरा आदि उपस्थित थे।

 





Post a Comment

Previous Post Next Post