Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
Major action of police of Nanpur police station in Alirajpur district.
अलीराजपुर । विगत दिनों पुलिस ने लगभग एक लाख पचास हजार रुपये की कीमत की  सिंचाई मोटर चोरी होने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

जिसके तहत अलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन पर नानपुर थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर ने 5 सिंचाई कर रहे गरीब किसानों की मोटर चोरी करने वाले आरोपियों को थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर ने टीम बना के  पकड़ा है जो जो धार जिले के है  वही अलीराजपुर जिले के अलग-अलग आरोपी है जिनके नाम सुरेश निवासी अजंदा उम्र 23 वर्ष गणपत ग्राम नर्सरी धार जिले के dhi उम्र 23 वर्ष गुरुदेव निवासी गाज गोटा धार जिले दही के सभी आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर अपराध दर्ज किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post