Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

Block Medical Officer Dr. Chopra was honored as Corona Warrior, a tribute to all employees of the stop.

झकनावदा ।  वैश्विक महामारी कोरोनावायरस कोविड-19 के चलते ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ एम. एल. चोपड़ा एवं उनके स्टाफ द्वारा झकनावदा व आसपास के क्षेत्र में सेवा दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाओं को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग व न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के संयुक्त तत्वाधान में बने कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एम. एल. चोपड़ा का राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट (जैन) व न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के तहसील उपाध्यक्ष संजय व्यास के द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान - पत्र भेटकर सम्मानित किया गया एवं उनको बधाइयां दी गई। साथ स्टाप में उपस्थित रमिला बामनिया,कृष्णा जामले, फूलसिंह देवल,कल्लू शिंदे आदि को भी कोरोना योद्धा सम्मान देकर नवाजा गया। इस अवसर पर पारस जैन,इंजीनियर अर्जुन मेड़ा, मेहसरसिंग गुण्डिया उपस्थित थे।


डॉ.चौपड़ा ने कही यह बातें-

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एम एल चोपड़ा ने कहा कि अभी भी यह बीमारी कम नहीं हुई है आप सभी से स्वास्थ्य विभाग हर बार अपील कर रहा है कि आप भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं जाएं 2 गज दूरी मास्क जरूरी जैसे नियमों का पालन करें इस बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय फिलहाल यही है कि आप अपने मुंह पर मास्क लगाएं साबुन से बार-बार हाथ धोएं और साथ ही औरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। और साथ ही कहा कि यदि किसी को सर्दी जुकाम ज्यादा हो तो हमारे द्वारा झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 इंटर बनाया गया है आप तुरंत कोविड-19 की जांच करवाएं और हां जांच करवाने से ना घबराए जांच में यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो आपका तुरंत स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज प्रारंभ कर दिया जाएगा वह आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे और यदि आप इस प्रकार जांच करवाने से कतराते हैं तो इसका उल्टा असर आपके पूरे परिवार को इस बीमारी का शिकार बना सकता है यह बीमारी बहुत ही घातक है और साथ ही जानलेवा भी है इसलिए आप तुरंत हॉस्पिटल पहुंचकर जांच करवाने के साथ-साथ इलाज लेवे।



Post a Comment

Previous Post Next Post