अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट
धार । थाना गंधवानी के सनसनीखेज अपराध क्रमांक 345/20 धारा 302, 201, 34 भादवि में फरार आरोपी गोविन्द पिता कालूराम निवासी सनावदा की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में समस्त सीएसपी/एसडीओपी महोदय, समस्त थाना प्रभारियों के साथ-साथ क्राईम ब्रांच धार प्रभारी श्री संतोष कुमार पाण्डेय को लगाया गया था। इसी तारतम्य में कल दिनांक 26.11.2020 को सायबर क्राईम धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना गंधवानी के अपराध क्रमांक 345/20 धारा 302, 201, 34 भादवि में फरार इनामी आरोपी गोविंद पिता कालुराम बागरी निवासी सनावदा चोरी की हिरो स्पलेंडर प्रो मोटर सायकल से अपने किसी परिचित से मिलने रात्रि 08:00 बजे मांगोद आने वाला है।
सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को बताई जाकर हमराह सायबर क्राईम का स्टाफ लेकर मांगोद पहुचा, जहाँ तिराहे पर रूककर सूचित व्यक्ति का इंतजार करते कुछ ही देर में सूचित बदमाष बिना नम्बर प्लेट की स्पलेंडर से वहा आया, जो संभवतः पुलिस को पहचान कर तिराहे पर न रूकते हुए तेज वाहन चलाकर राजगढ़ की ओर भागा, जिसका पीछा किया जाकर एसडीओपी सरदारपुर महोदय श्री ऐश्वर्य शास्त्री एवं थाना इंचार्ज राजगढ़ श्री मगन सिंह वास्केल को भी सूचना से अवगत कराया गया एवं घेराबंदी हेतु बताया गया।
थाना राजगढ़ टीम द्वारा फोरलेन चोकडी राजगढ़ के पास नाकाबंदी की। कुछ देर बाद बताये गए हुलिए का एक व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट की हिरो होण्डा स्पेलेंडर मोटर सायकल से मांगोद तरफ से आता दिखा जिसने सामने से भी पुलिस को देखकर मोटर सायकल चालक ने गाडी रोड से उतार दी, परंतु गड्डा होने से संतुलन खो बैठा।
Post a Comment