Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

BJP leaders are not worried about the poor they worry of themselves Kantilal Bhuria

पेटलावद । कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय विचारधारा एवं किसानों का हित करने वाली पार्टी है जबकि भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर लोगों को बरगला रही है। इदिराजी के बलिदान को भाजपा भूल गई, जबकि किसानों एवं गरीबों के लिए इंदिराजी हमेशा खड़ी रहती थीं। वर्तमान में केंद्र एवं राज्य की सरकारें मिलकर किसानों का शोषण कर रही हैं। किसान आत्महत्या कर रहे हैं और यह मप्र में सबसे ज्यादा हो रहा है।

शुक्रवार को कृषि उपज मंडी में ब्लाक कांग्रेस कमेटी पेटलावद द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद व वर्तमान झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने कही। इस मौके पर सभी ने दीपावली मिलन समारोह अंचलवसियो को बधाई दी। साथ ही इस दौरान उम्मीद जताई कि ‘आर्थिक मंदी’ और कोरोना महामारी के दौर में लोगों के जीवन में उजाला आए। भाजपा सरकार गरीब विरोधी, हमने गरीबों को शुद्ध पेयजल देने की योजना शुरु की पर भाजपा ने उस पर भी आगे काम नहीं किया। गरीबों का एक वर्ग भाजपा के झूठे जुमलों और वादों में आ गया था पर प्रदेश का हर वर्ग अब भाजपा के सच समझ चुका है और वक्त आने पर भाजपा की गरीब विरोधी नीतियों का जवाब देगा।

विधायक भूरिया ने आगामी होने वाले ग्राम पंचायत, जनपद, जिला पंचायत, मंडी चुनाव की तैयारी करने एवं एकजुटता के साथ योग्य कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।

पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा ने कहा भाजपा सरकार गरीब विरोधी है और उसका चेहरा सभी के सामने है। एमपी सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता के कारण मनरेगा जैसी योजनाओं का फायदा गरीब आदमी को नहीं मिल रहा है। अब बदलाव का समय आ गया है और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में गरीब वोट की चोट से अपने हितों की रक्षा करेगा। केंद्र व प्रदेश सरकार ने सोच-समझ कर कांग्रेस के समय शुरु की गई लोक-कल्याण की योजनाओं को एक-एक कर, बंद करने का काम किया है। आज हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब को भी अपने हक के लिए लड़ाई लडने के लिए बार-बार सड़क पर उतरना पड़ रहा है।


समारोह को जिला पंचायत अध्यक्ष शांतिबेन डामोर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रावीरसिंह राठौर ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह डाबड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष अग्निनारायण सिंह राठौर, नरेन्द्रपाल सिंह सलूनिया, जिला पंचायत सदस्य कलावती गेहलोत, श्रीमति शारदा डामोर एवं रतलाम से आये पीपी धाकड़, राजेश भरावा, सलीम शेख, विधायक प्रतिनिधि जीवन ठाकुर, मन्नालाल हामड़, अजय ओरा, नईम शेख, विक्रम चावड़ा, राकेश नाना गोयल, गोपाल परमार, अर्जुन पटेल, दीपक पाटीदार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।संचालक सुरेश मुथा ने किया गया। आभार पूर्व जनपद अध्यक्ष हीरालाल डाबी ने माना।

पत्रकारों से की बातचीत

विधायक कांतिलाल भूरिया व वालसिंह मेडा ने समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत भी की। इस दौरान नपं में कांग्रेस विधायक की उपेक्षा पर तंज कसते हुए भूरिया बोले नपं अध्यक्ष सत्ता के नशे में चूर है उसके काले कारनामे किसी से छिपे नही है। इस मामले को वे विधानसभा में स्पीकर के सामने उठाएंगे और सवाल रखेंगे कि सरकार के कार्यक्रम में विधायक को आमंत्रित न करकर भाजपा के नेताओ को बुलाया गया क्या यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन नही है। इसी के साथ उन्होंने उपचुनाव में प्रदेश में भाजपा की जीत पर भी सवाल उठाए और सभी चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की। पत्रकारों ने भी पिछले दिनों तानाशाह प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद द्वारा पत्रकार को धमकाने का मामला भी अवगत कराया।


अतिथियों ने विधायक निधि से बने टेंकरो का वितरण भी समारोह में किया। इसमे ग्राम पंचायत गोपालपुरा, माता पाड़ा-सूअरपाड़ा, सामली, मोरझरिया-मोहनकोट, काजबी, कुड़वास, सलूनिया, केसरपुरा, कचनारिया, अनन्तखेड़ी-अजब बोराली, मोइवगेली, रताम्बा आदि पंचायत शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post