अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट
जोबट । आलीराजपुर जिले की जोबट शहर में इमानदारी अनुशासन वीरता त्याग एवं शौर्य के प्रतीक राष्ट्रवीर श्री दुर्गादास जी राठौर की 302 वी पुण्यतिथि पर भावपूर्ण पुष्पांजलि एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई । 22 नवंबर दिन रविवार प्रात:10:00 बजे क्षत्रिय राठौड़ समाज धर्मशाला जोबट में पुण्यतिथि का कार्यक्रम रखा गया । जिसके अन्तर्गत सर्वप्रथम समाज अध्यक्ष श्री महेश राठौड़ व पूर्व उपाध्यक्ष अम्रतलाल व मिश्रीलाल राठौड़ द्वारा दीप प्रज्वलित कर दुर्गादास जी के चित्र पर तिलक लगाकर पुष्पमाला पहनाई गई।
पश्चात अन्य समाज जनो द्वारा पुजन कर पुष्पांजलि की व राठौड़ धर्मशाला पर ध्वजारोहण किया गया भाई जितेंद्र राठौड़ द्वारा दुर्गा दासजी के जीवन के बारे मे वर्णन किया गया। सचिव श्री मुकेश राठौड़ द्वारा 2 मिनट का मौन धारण करवाया जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम मे राजेंद्र राठौड़ (कोषाध्यक्ष) धन्नालाल राठौड़ महेश राठौड़ (अध्यापक) कपिल राठौड़ व हरिप्रसाद राठौड़ (मिडिया प्रभारी)का विशेष सहयोग रहा । उक्त कार्यक्रम शासन के दिशा निर्देश अनुसार सम्पन्न किया गया।
Post a Comment